गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

शासन की मनसानुरूप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र ब्यक्तियों को किया जाय लाभान्वित, डा, अंजू बाला

डाॅ0 अंजू बाला सदस्या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जनपद में संचालित विकास परक योजनाओं की, की समीक्षा शासन की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जाये लाभान्वित, डाॅ0 अंजू बाला सदस्या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जनपद में संचालित विकास परक योजनाओं की समीक्षा एन0टी0पी0सी0 शक्तिनगर के सभागार में की, इस दौरान सदस्या ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने के लिए ‘‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास‘‘ के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को समय से न्याय दिलाने का कार्य किया जाये और उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाये। शासन की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाये, जिससे कि उनके जीवन स्तर में बेहतर सुधार हो और वह प्रगति के पथ पर अग्रसर हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सदस्या द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन सभी सम्बन्धित अधिकारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें, इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने जनपद में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सदस्या, जिलाधिकारी, एस0के0 सिंह निदेशक (एन0सी0एस0सी0) व पुलिस अधीक्षक ने एन0टी0पी0सी0 प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button