उसका बाजार : विशेष टीकाकरण का हुआ उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। उपकेंद्र मदनपुर का उद्घाटन ग्राम पंचायत मधवापुर में सोमवार को किया गया। उपकेंद्र का उद्घाटन सीएमओ डॉक्टर बीके अग्रवाल ने फीता काटकर किया। विशेष टीकाकरण अभियान 13 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चलेगा।
जिसमे 11 बीमारियों से बचाव हेतु लोगो का उपचार होगा। उसका चिकित्सक अधीक्षक एसके पटेल ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चो को सत प्रतिशत टीकाकरण लगना है जो कि सभी विभागों से अपील भी की है कि जो भी बच्चे छूटे हुए है तो उनको टीकाकरण लगवाकर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा को संपन्न कराया जाय। इस उद्घाटन में उपस्थित डिप्टी सीएमओ आर जी सिंह, डॉक्टर ए के आजाद, अमित शर्मा डीएमसी, एएनएम इसरावती जायसवाल, उर्मिला, रमेश भास्कर, कुमुद आशा, बीपीएम मनीष पांडेय, बीसीपीएम कृष्ण मोहन पांडेय, राजेश सिंह आदि रहे मौजूद।