गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: मुख्य विकास अधिकारी ने किया मनरेगा योजना से मिट्टी पटाई कार्य का निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी में मनरेगा योजना से मिट्टी पटाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संगीता यादव, खण्ड विकास अधिकारी, सुभाष, ग्राम प्रधान, अजय पाण्डेय, तकनीकी सहायक एवम ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे स कार्य का नाम कुसाही के खेत से रामकिशोर के घर तक चकरोड पर मिट्टी कार्य पर मस्टररोल के अनुसार दिनांक 03.01.23 से 16.01.23 तक का मस्टर रोल निकाला गया है।

मौके पर लगभग 30 श्रमिक उपस्थित पाए गए। ग्राम रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि डिमांड के अनुसार ज्यादा श्रमिक का मस्टर रोल निकाला गया, परन्तु सभी श्रमिक पर नहीं आ रहे है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो श्रमिक नहीं आ रहे है उनको अनुपस्थित किया जाय। मस्टररोल की कापी मौके पर उपलब्ध नहीं था। जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करके अग्रेतर कार्यवाही करे। कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है। तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार सम्पूर्ण लंबाई, चौड़ाई एवम ऊंचाई में कार्य कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button