गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

अलावल देवरिया,गोंडा : पैसेंजर ट्रेन न चलने से क्षेत्र के लोग हुए मायूस कहा अब प्राइवेट वाहन ही है सहारा

दैनिक बुद्ध का संदेश
अलावल देवरिया,गोंडा। पैसेंजर ट्रेन न चलने से लोग हुए मायूस कहा आप प्राइवेट वाहन ही है सहारा।बताते चलें कि रेलवे सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि 1 मार्च से गोरखपुर से गोंडा तथा गोंडा से गोरखपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलेगी। जो सभी स्टेशनों पर रुकेगी जिससे रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

यह खबर सुनते ही लोग काफी खुश हुए लेकिन 1 मार्च से जब पैसेंजर ट्रेन नहीं चली तो लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई और लोग कहने लगे कि अब लगता है प्राइवेट वाहनों का ही सहारा बचा है। लोगों ने कहा कि प्राइवेट वाहन से यात्रा करने में काफी किराया लगता है लेकिन ट्रेन से यात्रा में कम किराया लगता था। जब ट्रेन नहीं चली तो अब हम लोगों को प्राइवेट वाहनों से ही यात्रा करना पड़ेगा और अधिक किराया देना पड़ेगा। क्षेत्र के लोग पैसेंजर ट्रेन न चलने की वजह से काफी मायूस है। वही मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ी निवासी समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने रेल प्रशासन एवं सांसद गोंडा से पैसेंजर ट्रेन को चलवाने की मांग की है। जिससे गरीब लोगों को यात्रा करने में सुविधा हो। वहीं समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जब इसकी जानकारी मोतीगंज रेलवे स्टेशन मास्टर से की गई तो उन्होंने बताया कि यह रेलवे स्टेशन मेल एक्सप्रेस ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button