उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
महराजगंज : पाक्सो एक्ट से सम्बंधित एक नफर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
महराजगंज। पकड़े गए युवक पर 376 से सम्बंधित एस सी एसटी का मुकदमा था पंजिकृत परसा मलिक पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के असुरैना चौराहे से एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जिसपर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 34/23 की धारा 376/342/506 3 (२) अ एस सी एसटी पंजिकृत कर आरोपी युवक विजयलाल यादव पुत्र स्वर्गीय रामबेलास यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत लुठहवा टोला घोडहवा को गुरुवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी युवक को न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार कान्स्टेबल राजेश मौर्य एवं किशन सिंह सहित आदि मौजूद रहे।