सिद्धार्थनगर : जिला कारागार हुआ निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा जिला कारागार सिद्धार्थनगर का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य कर रहे बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ किया गया। साथ ही जिला जेल में स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया और बंदियों को प्राप्त सुविधाओं के संबंध में पूछताछ किया गया, जिस सम्बन्ध में बंदियों द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की र्कोइ समस्या जिला कारागार में नहीं है।
उक्त बैरकों में निरूद्घ बंदिगणों को जिला कारागार सिद्धार्थनगर। में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी तथा लीगल एड क्लीनिक में तैनात पराविधिक स्वयं सेवक को बंदियों की सहायता हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त जिला कारागार में स्थित महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा उनसे उनके मुकदमें, स्वास्थ्य एवं परिजनों से मुलाकात के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा वहां उपस्थित महिला पराविधिक स्वयं सेवक से महिला बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिषेक चौधरी अधीक्षक जिला कारागार, राजेश कुमार पाण्डेय जेलर, प्रदीप कुमार सिंह डिप्टी जेलर, जिला कारागार सिद्धार्थनगर। के कर्मचारीगण तथा गौरव श्रीवास्तव लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी ब्रिजेश कुमार-द्वितीय, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।