उसका बाजार : अग्निशमन विभाग ने किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। अग्निशमन विभाग की टीम गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय उसका बाजार के परिसर में ब्लॉक के कर्मचारियों व विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों को आग से बचने के उपाय बताए। अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रील के जरिए आग से बचने के उपाय बताया है। फायर स्टेशन नौगढ़ के प्रभारी एनडी खान है लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी भवन में आग लगने पर तत्काल आग को धधकने से रोकना चाहिए।
माक ड्रील कर अग्निशमन विभाग की टीम ने विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा धुंआ रहित गैस वाले रूम में स्थिति से कैसे बचे इस बारे में भी बताया गया। फायर अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कई पहलुओं पर ब्लॉक कर्मियों को सलाह भी दी है। अग्निशमन की टीम ने लोगो को खतों में गेहूँ के डंठल न जलाने की सलाह दी है। जो खेतो में डंठल जलाएगा ,पकड़े जाने पर कार्यवाही के साथ जुर्माना भी सुनिश्चित किया जायेगा। खेतो में डंठल जलाने से भूमि के मित्र कीट खत्म हो जाते है परिणामस्वरूप उर्वराशक्ति भी कम हो जाती है। इससे फसल की पैदावार भी प्रभावित होती है।