उतरौला : अज्ञात कारणों से फसल में लगी आग
दैनिक बुद्ध का संदेश
उतरौला,बलरामपुर। अज्ञात कारणों से लगी आग से 15 किसानों का आधा सैकड़ा गेहूं ,गन्ना की फसल जलकर राख अन्नदाताओं को पड़े खाने के लाले। बुधवार को अपराह्न ग्राम पंचायत रहमतपुर मे गेहूं व गन्ना की अज्ञात कारण से फसल आग लग गई।
देखते ही देखते आग की लपटों ने किसान राम जनक तीन बीघा, रमजान अली का दो वीघा चार वीघा गन्ना, भवानी प्रसाद चार वीघा गन्ना ,चन्द्रमती छरूवीघा गन्ना, शिव नरायन तिवारी चार वीघा गन्ना, विष्णु तिवारी चार वीघा गेहूं व तीन वीघा गन्ना ,ब्राम्हा प्रसाद दो वीघा गन्ना ,दो वीघा गेहूं ,रव्वाब अली दो वीघा गेहूं ,राम चन्दर दो वीघा गेहूं , राम सेवक एक वीघा गन्ना ,ओमप्रकाश एक वीघा गेहूं ,दूखेश्वर प्रसाद तीन वीघा गन्ना ,मो इब्राहीम एक बीघा गेहूं ,शिव कुमार तिवारी तीन वीघा गन्ना व राम अजोर तिवारी दो वीघा गन्ना के खेत अगोश मे ले लिया । खेत मे भीषण आग फैलते ही चीख पुकार मच गई जो जिस हाल में था ,आग बुझाने के लिए पानी लेकर खेत की तरफ दौड़ पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल पहुची। पुलिस ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। हल्का लेखपाल आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गेहूं व गन्ना फसल की क्षति का आकलन कर लिया गया रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।