बांसी,सिद्धार्थनगर : माघ मेला बांसी मे राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। माघ मेला बांसी मे राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो के पी त्रिपाठी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए एकता आवश्यक है। उन्होनें लोगो से कहा कि जाति,धर्म से ऊपर होकर हम सब एक रहे।
नायब तहसीलदार राघवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मजबूत व समृद्ध राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि नागरिकों में एकता हो। उन्होनें लोगों से इस एकता को कायम रखने की अपील किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नपा के ई ओ विन्ध्याचल ने कहा कि अनेकता मे एकता हमारी पहचान है इस पहचान को कायम रखना है आज हम सब देश की एकता व अखंडता को कायम रखने की शपथ ले। कार्यक्रम को मेला प्रभारी पवन कुमार रावत, मो इरफान बाकर व धर्मगुरु मोहन बाबा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने किया। बैठक मे जमील अहमद, गिरीश पांडेय, रामकुमार, करीम राईनी, इशरत जमील, गणेश दत्ता, रामचरण यादव आदि मौजूद थे।