महराजगंज : प्रियंका सैनी नें किया धानी बाजार का नाम रोशन परिजनों समेत क्षेत्रवासियों में दौडी खुशी की उमंग
दैनिक बुद्ध का संदेश
धानी बाजार/महराजगंज। कहते हैं, मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता साहब, हौसलों से उड़ान होती है। ये पंक्तियां महराजगंज जनपद के धानी बाजार की बेटी पर बहुत ही सुशोभित हो रहा है, जो अपने हौसलों से उड़ान भरकर एक अलग पहचान बना ली है। आपको बता दें कि धानी बाजार की निवासी प्रियंका सैनी पुत्री जितेन्द्र सैनी ने आज अपने मेहनत के बलबूते मेरठ के शोभित युनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर अपने परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रौशन कर दी है।
धानी बाजार की रहने वाली प्रियंका सैनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ब्राइटवे एकेडमी धानी बाजार से ही पूरी की थी और बीटेक तथा एमटेक की शिक्षा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से पूरा कर अपने संजोए सपनों को साकार करने में सफल हो गई। तथा मेरठ शोभित यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होकर अपने परिजनों को अपार खुशियो को अफजाई करने का एक तोहफे के रूप में मौका दिया। प्रियंका सैनी ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, ब्राइटवे एकेडमी के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह, संतोष सिंह तथा अन्य शिक्षको समेत अपने बड़े पापा स्व. नरेंद्र कुमार सैनी एवं बड़े भाई विनय सैनी को दिया।