गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

क्राइम ब्रांच व थाना रावस्ट्सगंज पुलिस द्वारा 3 शराब तश्कर क़ो 1740 पेटी अबैध शराब कीमत 1 करोड़ 20 लाख के साथ किया गिरफ्तार, सोनभद्र

*क्राइम ब्रांच व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 03 अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 02 अदद ट्रक से कुल 1740 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 20 लाख रूपये) बरामद-* आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत् पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। आज दिनांक 18.02.2023 की सायं उपरोक्त गठित टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज से चोपन जाने वाले मार्ग पर ओबरब्रिज के ऊपर से दो अदद ट्रक को मय चालक तथा खलासी व भारी मात्रा में अबैध अंग्रेजी शराब(BLACK DOT FINEST GRAIN WHISKY) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420, 467, 468, 471, भादवि व धारा 60,63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है *पूछताछ का विवरण:-* गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए हम अंग्रेजी शराब के कूट रचित दस्तावेज तैयार करके तथा शराब की बोतलों पर फर्जी बार कोड लगा करके इसे अरुणांचल प्रदेश ले जाने के नाम पर इसे बिहार प्रांत में बेच देते । जहाँ शराब बंदी होने के कारण हमें इसके अच्छे पैसे मिल जाते । *गिरफ्तारी का विवरण -* 01. मेहर सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह, निवासी-ग्राम रायपु,र थाना नगंला, जनपद रूपनगर पंजाब । 02. सुखवन्त सिंह पुत्र जगतार सिंह, निवासी- ग्राम हीरा, थाना अरौली, जनपद उना, हिमांचल प्रदेश । 03. समीर खान पुत्र आलमगीर, निवासी- ग्राम बोलेबाल, थाना उना, जनपद उना, हिमांचल प्रदेश । *बरामदगी का विवरण:-* 01. 1740 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (BLACK DOT FINEST GRAIN WHISKY अनुमानित कीमत 01 करोड़ 20 लाख रुपये) । 02. दो अदद ट्रक संख्या से क्रमश: HP38B0575 में 01. 250 पेटी 750 मिली0 की 3000 बोतल, 02. 370 पेटी 375 मिली0 की कुल 880 बोतल, 03. 250 पेटी 180 मिली0 की कुल 12000 बोतल कुल 870 पेटी व HP72 5893 में 01. 750 मिली0 की 250 पेटी 3000 बोतल, 02. 375 मिली0 की 370 पेटी कुल 8880 बोतल तथा 03. 180 मिली0 की 250 पेटी कुल 12000 बोतल कुल 870 पेटी ) । 03. चार अदद मोबाइल । 04. चार अदद कूट रचित प्रपत्र । *गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-* 01. निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी, सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र । 02. प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्र, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र(मय हमराह) । 03. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र । 04. उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रभारी चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र(मय हमराह) । 05. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश सिंह, का0 अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र । 06. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र । *इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

Related Articles

Back to top button