गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

कपिलवस्तु : प्रधानमंत्री के जनकल्याण योजना से लाभांवित हो रहे है युवा- विधायक


दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। गुरुवार को एसएसबी 43वीं वाहनी सीमा चौकी अलीगढ़वा कैम्प में नागरिक कल्याण योजना के तहत हाउस वायरिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के पैतीस युवाओं का चयन किया गया। एक माह में प्रशिक्षित कर इनको प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। साथ ही इन्हें टूल किट प्रदान किया जायेगा।

प्रशिक्षण के दौरान वायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी, लखनऊ से आए स्टैट बैंक के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र कुमार किशोर ने कहा सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र में इनकी भूमिका अहम है, सुरक्षा, बंधुत्व को लेकर कार्य कर रही है, उसी क्रम में स्टैट बैंक भी ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लिय अग्रहणी हो रही है। तरह तरह की प्रशिक्षण कराकर हुनर बाज बनाया जा रहा है, जिससे पिछड़े क्षेत्रों में युवा स्वरोजगार बन सकेंगे। साइबर अपराध की जड़ लालच बताया गया। इसके झांसे में नहीं पड़ें आप की जमा पूजी सुरक्षित रहेगी। विधायक श्याम धनी राही ने कहा जवान, देश सुरक्षा में तैनाती के साथ साथ बार्डर क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं महिलाओं को स्वरोजगार परक बनाने का कार्य कर रही है। रातदिन सीमा पर जाग कर जवान सीमा को सुरक्षित रखा है। देश की अखंडता समरसता पर अपने को न्योछावर करता है। 20 पर जिक्र करते हुए भारत में निवेशकों द्वारा निवेश की चर्चा किए, इस स्कीम से भारत का अर्थतंत्र मजबूत हुआ है। स्वरोजगार के लिय स्टैट बैंक भी अपनी भूमिका निभा रहा है, छोटे बड़े ऋण सस्ते दर पर मुहैया करा रही है। जिससे प्रशिक्षित युवा,महिला वर्ग अपनी जीवकोपार्जन के लिए आत्मनिर्भर बन सकेगी। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है, प्रधानमंत्री की वृहद विस्तारवादी विकास नीति से देश का पिछड़ा, शोषित वर्ग इस योजना के माध्यम से उनका कल्याण हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा निर्मल जल देश के सभी जन तक पहुंचाने का कार्य हो रही है। कार्यक्रम का संचालन महिला आरक्षी कल्पना यादव ने किया। आभार कमांडेंट आर के डोगरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक कमांडेंट शक्ति सिंह ने किया। इस दौरान राजपाल, प्रधान महादेवा कुर्मी अजीजुद्दीन, स्टैट बैंक रवि कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय, उमेश सिंह, मुकेश कुमार, इश्तियाक अहमद, आर्यन कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button