सिद्धार्थनगर : राकेश दत्त त्रिपाठी ने प्रभारी मंत्री एके शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रभारी मंत्री बनने के बाद जनपद में पहली बार आए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का स्वागत जनपद में बड़े ही धूमधाम युवक तरीके से हुआ नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश दत्त त्रिपाठी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रभारी मंत्री एके शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया साथ ही जिला मुख्यालय के नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने भी राकेश दत्त त्रिपाठी की बातों को ध्यान से सुनते हुए नागरिकों के सामने आ रही समस्याओं को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जनपद सिद्धार्थनगर के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं और गुरुवार को जनपद में पहले आगमन पर जगह-जगह सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसी कड़ी में राकेश दत्त त्रिपाठी ने गेस्ट हाउस पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर प्रभारी मंत्री एके शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ सौरभ शर्मा, विक्की शर्मा, विक्की रस्तोगी, विपिन मिश्रा, आदित्य पांडे, दुर्गेश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।