गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: एनडीआरएफ ने किया स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी संजीव रंजन की पहल पर बुद्धवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर में एनडीआरएफ द्वारा स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका कंचन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में एन. डी. आर.एफ. टीम द्वारा भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों को किस प्रकार अपने आप को और अपने साथियों को बचाया जा सके व रोड एक्सीडेंट, चोट लगने पर क्या प्राथमिक उपचार देना चाहिए, इसके बारे में भी बताया गया, सर्पदंश, भूकंप से निपटने के तरीको के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम कमांडर निरीक्षक सुधीर कुमार ने एन डी आर एफ के संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दिया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया। आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, आकाशीय बिजली (दामिनी ऐप) से बचने का तरीका बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेश लाला, डॉ फूला देवी, शशिप्रभा, अनुपम पाण्डेय, स्नेहा श्रीवास्तव और स्कूल के समस्त बच्चियां, सलाहकार आपदा प्रबंधन अनुपम शेखर तिवारी एवं स्कूल अध्यापक एवं अन्य कार्मिक भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button