गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सांसद ने लोकसभा में किया ककरहवा बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट लगाने की मांग

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने सेामवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान ककरहवा बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट लगाने की बात उठाया। सांसद ने कहा कि भारत और नेपाल 1850 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं और भारत परंपरागत रूप से नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा है। सन् 2009 में, भारत और नेपाल की संयुक्त पहल के कारण दो देशों के बीच व्यापार और पारगमन को आसान बनाने के लिए नेपाल में बिहार सीमा के साथ बीरगंज और बिराटनगर में पहली एकीकृत चेक पोस्ट का निर्माण किया गया था। आज, भारत व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार सहित अपने पड़ोसी देशों के साथ 13 अआइ सी पी का निर्माण भी कर रहा है।

वर्तमान में, नेपाल और भारत के बीच अधिकांश सीमा बिंदुओं पर सीमा शुल्क से संबंधित कार्यालय विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं। इससे जरूरी कागजी कार्रवाई समय पर पूरा करने में दिक्कत हो रही है। सांसद जी ने आगे कहा की बौद्ध सर्किट के मार्ग में व्यापार सुविधाओं को आसान बनाने के लिए ककरहवा सीमा और बरहनी पर बनाने का अनुरोध करना चाहता हूं। इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद होगा। इसके साथ ही दोनों ओर के व्यापारी कम लागत पर वस्तुओं का आयात और निर्यात कर पाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button