उसका बाजार : सीएचसी उसका बाजार में मनाया गया निक्षय दिवस
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उसका बाजार में प्रधान मंत्री के निर्धारित लक्ष्य वर्ष 2025 तक क्षय रोग उन्मूलन के अंतर्गत क्षय रोग को जड़ से समाप्ति के संकल्प पूर्ती हेतु बुधवार को निक्षय दिवस मनाया गया|
जिसमे संभावित क्षयरोगियो की स्क्रीनिंग एवं जांच की विशेष व्यवस्था के साथ मरीज के तीमारदार एवं सामान्य जनमानस को क्षयरोग के बारे मे जागरुक किया गया सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एसके पटेल ने बताया की अभियान के दौरान कुल 18 संभावित रोगियों की जांच किया गया निक्षय दिवस महीने के हर 15 तारीख को नियमित तौर से मनाया जाएगा जिसमे अधिक से अधिक संभावित क्षय रोगियों की जांच किया जायेगा जांच में धनात्मक आए मरीजों का इलाज भी शुरू करते हुए निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत इलाज के दौरान 500 रुपए भी दिया जाएगा। अभियान मे बीपीएम मनीष पाण्डेय,बरिष्ठ प्रयोगशाला प्रवेक्षक दिग्विजय पाण्डेय, एलटी दिनेश पाण्डेय आईसीटीसी के प्रमाशदाता आशीष , अभिषेक पांडेय, आदि उपस्थित रहे