डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर : बच्चो ने “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीखा बैंकिंग कार्यप्रणाली
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज उच्च प्राथमिक विद्यालय,जखौली डुमरियागंज के छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान अध्यापक अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,हल्लौर शाखा में जाकर शाखा प्रबंधक प्रसून कुमार, सौम्या, कीर्तिवर्धन सिंह, तेजबहादुर सिंह,राहुल कुमार एवम अन्य सहयोगियों द्वारा बैंक की कार्यप्रणाली और क्रियाकलापों आदि की बारीकियों को सीखास विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि बच्चों के पाठयपुस्तक के पाठयक्रम के अनुसार अधिगम संप्राप्ति या लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को बैंक का शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है।
बैंक के शाखा प्रबंधक प्रसून कुमार, सौम्या, तेजबहादुर सिंह एवम बैंक के अन्य सहयोगियों ने छात्रों को बैंक की कार्य विधि के बारे में एक-एक करके बताया और अनेकों प्रक्रियाओं का सीधा डिमॉन्सट्रेशन करके भी दिखाया और बच्चों को बैंक में खाता खुलवाने और पैसों के आसान तरीकों से ट्रांजेक्शन या लेन-देन करने के तरीके आदि भी बताते हुए सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित भी किया और बच्चों द्वारा बनाए गए असाइनमेंट को देखकर वेरिफाई भी कियास शाखा प्रबंधक प्रसून कुमार ने विधालय के छात्र छात्राओं से बैंक से संबंधित कुछ प्रश्नों को भी पूछा। खंड शिक्षा अधिकारी,डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा यह एक सराहनीय पहल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, जिला समन्वयक नीरज,रितेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव एवम प्रधानाध्यापक बृजभूषण दूबे, मृत्युंजय पाण्डे, राजू, ग्राम प्रधान साबिरा खातून, प्रधान प्रतिनिधि सरवर, पूर्व प्रधान सितारा देवी, हरिप्रकाश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव एवम अन्य अभिभावकों एवम् ग्रामवासियों आदि ने विद्यालय के अध्यापको को शुभकामना दी है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।