महराजगंज : विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
महराजगंज। डीपीएस मेमोरियल स्कूल महदेवा दूबे में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिस में बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण ,प्रदूषण मुक्त ,जल संसाधन आदि कलाकृतियां सजायी गई।जिस में मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र ने प्रतिभावान बच्चों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए ।
उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र ने कहा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।इस से प्रतिभावान एवं मेधावी बच्चों की कला कृतियां उनके कर्मठता, निष्ठा,एवं जिज्ञासा का बेहतरीन परिचायक है।उनकी लगन और तत्परता से उनका भविष्य प्रशस्त होता रहेगा। उन्हों ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सफलता के ऊंचे शिखर पर पहुंचने के लिए आशीर्वाद दिए।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए वह हर सम्भव प्रयत्न करने को तैयार हैं।आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। इन्हीं बच्चों के ऊपर कल देश का भार होगा।प्रदर्शनी में विद्यालय के चेयरमैन गिरजेश प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य बृजेश कुमार,आदर्श प्रताप सिंह के अलावा विद्यालय के सभी अध्यापक,अध्यापिका समेत समस्त छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।