उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका बाजार : कड़ाके के ठंड में लोगो का बना अलाव एक सहारा
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। कड़ाके के ठंड में लोगो का सिर्फ अलाव एक सहारा बन चुका है जहा भी देखा जाय वहा ही अलाव के पास लोग बैठे नजर आ रहे है लोग घर से बाहर नहीं जा पा रहे है कड़ाके ठंड की मार लोग झेल रहे है जहा देखा जाय वहा अलाव ही अलाव जल रहे है
लोग सिर्फ अलाव की व्यवस्था कर बैठे हुए है वही ग्राम प्रधान सोहास खास के श्रीस प्रताप यादव ने जगह जगह अलाव की व्यवस्था किए हुए है जिससे लोग ठंड से बच सके प्रधान ने पुलिस चौकी, प्राथमिक विद्यालय, शिव मंदिर आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है।