उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बाराबंकी : थाना टिकैतनगर पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे चार अभियुक्तगण 1. अन्नू शाह पुत्र जान मोहम्मद निवासी मो. मोलाना कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी 2. चांदबाबू शाह पुत्र स्व.सिद्दीक बाबा निवासी मो.मौलाना कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी 3.
रियाज शाह पुत्र ननकऊ निवासी मो.मौलाना कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी 4. मो.सादाब पुत्र गफ्फार निवासी मो.सेलारा कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को 52 अदद ताश के पत्ते, 900 रूपये मालफड़ व 100 रूपये जामा तलाशी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना टिकैतनगर पर जुआ अधिनियम मुकदमा पंजीकृत किया गया।