गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

जब स्वास्थ्य बिभाग के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुचे युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, सोनभद्र

स्वास्थ्य विभाग के 108 कर्मचारियों की चल रहे प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री , रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मधुपुर जहां विगत 27 नवंबर से चल रहे 108 कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा देवेन्द्र भाई पटेल। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे चर्चा करते हुए हर एक आवश्यकता पर खड़े रहने की बात कही। इस दौरान ट्रेनर पीयूष कुमार, मनोज कुमार आडीटर धीरज कुमार, रिजनल मैनेजर सुमित कुमार दूबे, पीएम संदीप पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर के प्रभारी डॉ आर एन यादव सहित बड़ी संख्या में 108 के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button