सिद्धार्थनगर : सरकार युवाओ को खेल के माध्यम से आगे ले जा रही-सांसद जगदम्बिका पाल
कर्सर..........जिला स्टेडियम में जुनियर हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को जिला स्टेडियम, सिद्धार्थनगर पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष केे अवसर पर जुनियर हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन। खेल निदेशालय, उ0प्र0, खेल भवन, लखनऊ के तत्वावधान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, सिद्धार्थनगर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर दो दिवसीय हैण्डबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच हैण्डबाल स्टेडियम व स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया जिसमें हैण्डबाल स्टेडियम की टीम 4-3 से जीतकर फाइनल मेें पहुंची।
दूसरा सेमी फाइनल मैच जी0बी0सी0ए0 ब्ल्यू व गंगा ब्लयू के मध्य खेला गया जिसमें जी0बी0सी0ए0 ब्ल्यू की टीम 2-0 से जीतकर फाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता के फाइनल में हैण्डबाल स्टेडियम ने जी0बी0सी0ए0 ब्ल्यू को 5-1 से हराकर विजेता बनी। प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद जगदम्बिका पाल एवं जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर सांसद , जिलाधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। सांसद ने खिलाड़ियों को इस अवसर पर पूरी क्षमता से खेलने एवं हैण्डबाल खेल में जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही खिलाड़ियों को पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से बताया एवं सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को पूरे उत्साह से खेलने एवं पूरी क्षमता से प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं प्रतियोगिता के उद्घाटन हेतु पधारे समस्त गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर देवेन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार प्रजापति, विवेक, विपिन, कमलेन्द्र, सत्यप्रकाष, सुमन आदि उपस्थित रहें। उक्त प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में देवेन्द्र पाण्डेय, विपिन, सत्यप्रकाष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।