गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ओबरा में तहसील बनाने की माग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी, , सोनभद्र

ओबरा तहसील ओबरा में बनाने की मांग को लेकर २8 वे दिन लगातार क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन जारी , धरने केअधिवक्ता एडवोकेट अनिल कुमार चौधरी, एडवोकेट राजकुमार पांडेय धरने पर बैठे धरनारत अधिवक्तागण का माल्यार्पण क्रमशः एडवोकेट मनीष मिश्रा एवं अधिवक्ता कमलेश यादव द्वारा किया गया ,इस क्रम में सोनांचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में एवं महामंत्री अनिल मिश्रा के संचालन में सभाआयोजित की गई , जिस में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ एवम आम जन को संबोधित करते हुए ओबरा तहसील मुख्यालय का सृजन व तहसील का स्थापना बिल्ली मारकुंडी में करने हेतु सरकार द्वारा जारी संबंधित सरकारी गजट दिनांक ४/९/२०२० के अनुपालन हेतु शाशन प्रसाशन से अनुरोध किया गया, परंतु उक्त गजट की घोर उपेक्षा करते हुए तहसील मुख्यालय भवन के स्थाई निर्माण हेतु जमीन का चयन लक्ष्मण नगर डाला, राजस्व ग्राम कोटा विधानसभा क्षेत्र रावटसगंज के परीक्षेत्र मे किया गया जो कि प्रदूषित और खनन क्षेत्र है , उक्त जमीन की खतौनी का इंद्राज भी गलत तरीके से कर दिया गया ।,इस अवसर वरिष्ठ अधिवक्ता कपूरचंद पांडे श्री रामपाल शास्त्री, एडवोकेट एसके चौबे, बी एन जयसवाल,एडवोकेट रमाशंकर यादव, जय नाथ गिरी, पुष्पराज पांडे, हरिओम सेठ, एसके जैन , विनोद गुप्ता, एडवोकेट श्रीअवधेश अग्रवाल,गजेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह दिनेश दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव तथा जयशंकर भारद्वाज ‌‌, अधिवक्ता सुरेश सिंह,अनिल कुमार, राजेश गौतम, मनोज पाठक,कौशल पांडे,धर्मेंद्र त्रिपाठी, उमेश शुक्ला , , राघवेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र जौहरी, मिथिलेश तिवारी, पंकज कुमार राव ,मनीष मिश्रा, आनंद श्रीवास्तव, सुशील पांडे,विनय कुमार, लालचंद, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल प्रताप सिंह अध्यक्ष करणी सेना, नीरज सिंह, राजू पाठक, अजय यादव, चंद्र भगत , रमेश यादव आदि उपस्थित रहे,और व्यापार मंडल के आलोक भाटिया जी, शुशील कुशवाहा आनंद पटेल ने अपनी बातों को रखते हुए ओबरा में तहसील बनाने का पुरजोर समर्थन किया।अन्त में मुख्यमंत्री से मिलने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया

Related Articles

Back to top button