गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : लोटन पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व अखिलेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली न के नेतृत्व में आज दिनांक 24.11.2022 को जगन्नाथ मन्दिर मोड़ लोटन से एक नफर खाद-बीज भण्डार दुकान से चोरी/बैक नकबजनी के अभियुक्त को समय करीब 06.10 बजे पकड़ लिया गया।

जिसके कब्जे से चोरी की एक बोरी गेहूँ वजन 40 किग्रा बरामद हुई उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 136/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त के पूछताछ से दिनांक 24.10.22 रात्रि 19.15 बजे लोटन में किये गये नकब लगाकर चोरी के प्रयास की घटना, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 122/22 धारा 457/380/511 आईपीसी पंजीकृत है, उपरोक्त अभियुक्त द्वारा किया गया था। उपरोक्त बैंक नकबजनी का भी सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक बोरी चोरी का गेहूँ वजन 40 किग्रा है। गिरफ्तार अभियुक्त जोगिन्दर उर्फ योगेन्द्र पुत्र झगरु सा0 लोटन थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है।

Related Articles

Back to top button