गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: अमृत महोत्सव बच्चों में ज़बरदस्त उत्साह

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर आम जन मानस से लेकर स्कूली बच्चों तक में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है.।

सोमवार को एस आर जी सदस्य अंशुमान सिंह के अकादमिक पर्यवेक्षण के दौरान सदर ब्लॉक नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय झंडे नगर के बच्चों ने देश की आज़ादी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के सही उत्तर देने के साथ ही अपने हाथों से बनाए तिरंगा झंडों का प्रदर्शन कर शाबाशी पायी. प्रधानाध्यापक नियाज अहमद एवं सहायक अध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने बताया कि घर- घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चे बहुत ही उत्साहित हैं तथा स्वतंत्रता दिवस के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी पूरे मनोयोग से कर रहे हैं. एसआरजी अंशुमान सिंह ने बताया कि जिले के लगभग सभी परिषदीय स्कूलों में आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.

Anamika

Related Articles

Back to top button