गोण्डा : रोजा रहकर मजदूरी कर रहे मुस्लिम मज़दूरों को उपहार बांट रहें हैं हिंदू प्रधान
ग्राम पंचायत बुक्कनपुर के प्रधान की पहल की पूरे इलाक़े में हो रही चर्चा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोण्डा। जहा पूरे मुल्क में हर तरफ़ मुसलमानो के खिलाफ नफ़रत की हवा चल रही हो वही कुछ नफरत पसंद लोग अपने फायदे के लिए आपसी भाई चारा को खत्म करने में तरह तरह का प्रोपगंडा तैय्यार कर रहे तो ऐसे में आप को बभनजोत ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुक्कनपुर के ग्राम प्रधान ने रमजान के महीने में रोजा रखकर मजदूरी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के श्रमिकों को उपहार बांट कर लोगों के एक पैग़ाम दिया है।
वही ग्राम प्रधान के इस पहल से क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। बीते दिनों मनरेगा में मजदूरी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के 37 श्रमिकों को ग्राम प्रधान ने उपहार प्रदान किया। अपनी इस पहल को लेकर ग्राम प्रधान ने कहा कि अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखकर मजदूरी कर रहे इन अच्छे लोगों की बदौलत ही उनका गांव तरक्की कर रहा है। बभनजोत ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुक्कनपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों ने मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड बनवा रखा है। यह सभी लोग गांव में रहकर ही मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करते हैं। वर्तमान में रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है और इस रहमत और बरकत वाले महीने में अल्पसंख्यक समुदाय के श्रमिक गर्मी और पायस की शिद्दत को बर्दाश्त कर के अपने रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रखा कर दिन भर मनरेगा में काम भी कर रहे है। ग्राम प्रधान कन्हैया बख्श सिंह ने बताया की रमजान के महीने में इन श्रमिकों को कोई तकलीफ न हो इसके लिए हम ने इस नेक काम की शुरुआत की हैं। श्रमिकों को कपड़े व अन्य उपहार देकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। मनरेगा में काम कर रहे कुर्बान अली, मूसे, आलिया, फहिमूननिशा, सबरुन निशा, हसरुन समेत कई श्रमिकों का कहना है मनरेगा में उन्हें 213 रुपये का पारिश्रमिक मिलता है। वर्तमान दौर की मंहगाई को देखते हुए इस कम रूपये में घर चलाना मुश्किल है। ऐसे में ग्राम प्रधान की पहल की जितनी तारीफ की जाए कम है। ग्राम प्रधान कन्हैया बक्श सिंह के इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है। वही इस काम को एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव व सचिव राम मोहन वर्मा ने भी सराहना की है।