सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर सत्याग्रह 2 अक्टूबर को
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के आह्वान पर 2 अक्टूबर को देशभर के कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा सभी जनपद मुख्यालयो पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर सत्याग्रह के माध्यम से मांगो पर संवाद के माध्यम से निर्णय करने की अपील की है। इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वाई0के0द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरन गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष वाई0पी0यादव, जिलामंत्री शिवाकांत पाण्डेय ने 2 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे के मध्य सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की सूचना जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दी।प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन की बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, आउट सोर्सिंग, संविदा, वर्कचार्ज केन्द्र व राज्य द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में कार्यरत का भविष्य सुरक्षित करने की नीति बनाने,पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में स्थायी प्रकृति के कार्याे के ठेकीदारी, अस्थायीकरण, आउटसोर्सिंग आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने आदि शामिल है।परिषद के जिलाध्यक्ष वाई0के0द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरन गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष वाई0पी0यादव, जिलामंत्री शिवाकांत पाण्डेय ने जनपद के सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों से 2 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे के मध्य माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होने की अपील की है।सत्याग्रह के बाद प्रधानमंत्री एवं मा0मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से सौपा जाएगा।