गोरखपुर : रंगोली बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के कैलाशी देवी इण्टरमीडिएट कालेज बरहजपार (डड़वापार चौराहा) पर बीटीसी प्रशिक्षु टीचरों द्वारा कक्षा छः से बारहवीं तक की छात्राओं में रंगोली बनाओ ट्राफी पाओं प्रतियोगिता कराई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फुल, मेरा भारत महान, मयुर आदि का मन मोहक चित्र उकेरा गया। इस रंगोली प्रतियोगिता को 15 ग्रुप में विभाजित किया गया था।
जिसमें कक्षा बारहवीं की शालू, निशा यादव, ज्योति भारती, शोनी मौर्या और शालिनी की टीम प्रथम स्थान, कक्षा छः की आकृति प्रजापति, लक्ष्मी, कुमारी सोनम गौतम और रीया की टीम द्वितीय स्थान और कक्षा आठ की प्रिती, शबनम, नम्रता, नेहा, सत्या और प्रियांशी तृतीय स्थान प्राप्त की विजेता तीनों टीम को विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पल्वी मिश्रा द्वारा ट्राफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इनके होसला अफजाई के लिए प्रबंधक अवनीश मिश्र, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, अर्जुन सोनकर भाष्कर के साथ ही साथ रामम गीरीश राय पी जी कालेज दुबौली के प्राचार्य डा अशोक साही भी उपस्थित रहे।