गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : धूमधाम के साथ मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

कर्सर............सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिले में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा पीआरडी जवानों को हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया गया। जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में रन फॉर यूनिटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में नियुक्त समस्त धिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय एकता शपथ दिलायी गयी।

Related Articles

Back to top button