सिद्धार्थनगर : राहुल के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कर्सर............नेपाल भागने के फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने प्लान को किया नाकाम
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। लक्ष्मी पूजा विर्सजन के दौरान देर रात्री लगभग 01.00 बजे डीजे बजाने को लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक राहुल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम मुडिला थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के पेट मे धारदार चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिसे पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मजरूब की मृत्यु हो गयी जिसके सम्बंध मे थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 307/2022 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक महोदय घटना-स्थल का तत्काल निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में कल शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित हत्या की घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्तो को बढेया गांव के पास स्थित पुलिया से शुक्रवार समय सुबह 09.20 बजे गिरफ्तार कर घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया। पुलिस के पूछ ताछ में आरोपी ने बताया कि विर्सजन के दिन हम लोग शराब पी करके डीजे पर डान्स कर रहे थे कि हम लोगो के डोले के सामने दूसरे कमेटी का डोला आया और डीजे बजाने मे हम लोगो के साथी मोनू यादव से राहुल का हाथापाई हो गया जिस पर सागर यादव द्वारा उसके पेट मे चाकू मार दिया गया राहुल वहां तुरन्त गिर गया जिसके बाद सागर तुरन्त वहा से भाग गया जब हम लोगो को पता चला की घायल लडके की मृत्यु हो गयी है तो हम लोग नेपाल भागने के फिराक मे थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा किया गया है और संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।