सिद्धार्थनगर : खुलेआम दबंगों ने किया पुजारी की मंदिर गेट के पास पिटाई वीडियो वायरल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिले में दबंगों नें पुजारी के साथ की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल यह मामला शोहरतगढ़ नगर पंचायत का है दीपावली के दिन दबंगों दीपावली के दिन लगभग रात्रि 12 बजे के करीब राम जानकी मंदिर के गेट पर कुछ दबंग लड़को ने पुजारी अवधेश पंडित को पटाखा मंदिर परिसर में न फोड़ने के मनाही करने पर जमकर मारा पीटा गया पहले पुजारी कृष्ण देव तिवारी ने मंदिर परिसर में पटाखा न फोड़ने से मना किया इतनी रात में आतिशबाजी न करो सोने का समय हो चुका है।
लेकिन उनके जाने के बाद फिर से दबंग किस्म के लड़को ने पुजारी अवधेश कुमार के सामने पटाखा फोड़ दिया तो उन्होंने मना किया जिससे नशे में धुत युवकों ने लाठी डंडों से जमकर धुनाई कर दिया। पुलिस मामले की लीपा पोती में जुटी है अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जानकारी थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ से जानकारी ली गई अवधेश कुमार शुक्ल के प्रार्थना पत्र पर आई पी सी 351/22,147,148,323,504,506,147 पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।