हाटा: मुक्केबाज अपराजिता मणि को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
हाटा/कुशीनगर। सेलिब्रेशन लॉन स्थित संचालित आर.के. बॉक्सिंग क्लब हाटा कुशीनगर के सीनियर महिला मुक्केबाज अपराजिता मणि पुत्री भुनेश्वर मणि (पटनी) प्रतिष्ठित खेल खेलो इंडिया दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया 2020 भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।
इनके उपलब्धि पर तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 13 अगस्त 2021 को नाग पंचमी के दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर में सम्मानित किया जाना सुनिश्चित है। इनके उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.पी.एस. तेवतिया व महासचिव अनिल कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी विधायक पवन केडिया, उपजिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा आर.के. बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ वी.के सिंह उपाध्यक्ष शादाब खान (सेलिब्रेशन लॉन) कोषाध्यक्ष विनोद जायसवाल आर.के. बॉक्सिंग क्लब के कोच व सचिव राजेश कुमार गुप्ता सीनियर मुक्केबाज राहुल कुमार गुप्ता महमूद खान सभासद पुत्र टीपू ख़ां रिजवान अहमद आदि लोगों ने इनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।