गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

अब छोटे सिलेंडर उर्फ छोटू से होगी रसोई गैस की जरूरतों की पूर्ति, सोनभद्र

अब छोटे सिलेंडर उर्फ छोटू से होगी रसोई गैस की जरूरतों की पूर्ति,, प्रदेश सरकार की पहल पर अब 5 किलो गैस वाला सिलेंडर गांव शहर सभी जगहों पर मिलना उपलब्ध हो जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अगर आप कहीं मजदूरी कर रहे हैं या किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी या अध्ययन में लगे हुए हैं तो आपको अब अपने छोटे सिलेंडर को रिफिलिंग के लिए दुकानों पर भटकने की जरूरत नहीं है इसके लिए प्रदेश सरकार की पहल पर उचित दर दुकानों के जरिए 5 किलो गैस वाला सिलेंडर सीधे उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लोग इसकी तरफ आसानी से आकर्षित हों इसके लिए इसका ब्रांड नेम 'छोटू' रखा गया है सोनभद्र में पहले चरण में जहां 25 दुकानों को चयनित किया गया है वहीं 10 दुकानों से अनुबंध का काम भी करीब-करीब पूरा कर लिया गया है शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर ब्रह्म नगर स्थित कोटेदार अजय कुमार को अनुबंध पत्र सौंपने के साथ ही लोगों को सिलेंडर उपलब्ध कराने की दिशा में काम तेज कर दिया गया है कोटे की दुकानों से वितरित होने वाले सिलेंडर में मानकों के अनुरूप सील पैक, रिफिलिंग रेंडम चेकिंग के साथ कोई दिक्कत आने पर उसकी वापसी सहित अन्य सुविधाएं तो उपलब्ध कराई ही जाएंगी, इसके साथ खरीदार को इंश्योरेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नियमित गैस प्राप्ति के लिए उपभोक्ता को पहली बार गैस सिलेंडर प्राप्त करते समय अपना कोई एक पहचान पत्र जिसमे वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आईडी कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल आईडेंटिटी कार्ड, में से कुछ भी देना होगा। इसके बाद बिना किसी झंझट के आपूर्ति के लिये सीधे सिलेंडर, रिफिलिंग प्राप्त की जाएगी। सिलेंडर वापसी पर उपभोक्ता को उसके 500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे जो सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराए जाएंगे वही इसके लिए उचित दर विक्रेता की तरफ से खरीदार को जहां सेफ्टी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा वहीं सरकार की तरफ से गैस खरीद की एवज में अतिरिक्त इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी अभी बाजार में सामान्यतया 15 किलो वाले सिलेंडर उपलब्ध हैं। कमर्शियल खरीद के लिए एक अच्छी सिक्योरिटी राशि जमा करनी पड़ती है नई व्यवस्था में जहां सिक्योरिटी के नाम पर भी एक सामान्य धनराशि रखी गई है वही 500 रु में कोई भी आसानी से संबंधित कोटे की दुकान से गैस की प्राप्ति कर सकता है। इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रिपुसूदन आर्य ने बताया कि फिलहाल इस योजना के प्रथम चरण में जिला मुख्यालय सहित गांव में संचालित 25 कोटे की दुकानों का चयन किया गया है उनके जरिए एलपीजी वितरण के लिए अनुबंध की प्रक्रिया तेजी पर है धीरे-धीरे जरूरत अनुसार पूरे जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना की खास बात यह है कि जहां एक बड़े तबके तक सिलेंडर की पहुंच आसानी से नहीं हो पाती थी वह अब आसानी से सुनिश्चित हो जाएगी वहीं लोगों को मानक विहीन सिलेंडर और असुरक्षित रिफिलिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी और साथ ही साथ खरीदारी पर इंश्योरेंस की भी अतिरिक्त सुविधा प्राप्त कराई जाएगी। वही नोडल अधिकारी एलपीजी सौम्यदीप दत्ता का कहना था कि उचित दर दुकान पर 5 केजी वाले छोटू एलपीजी सिलेंडर का एक ऐसा सेलपॉइंट होगा जहां आसानी से कोई भी सिलेंडर या गैस प्राप्त कर सकेगा इस को लेकर सुरक्षा से जुड़े सभी मांगों का भी पालन कराया जाएगा किसी उपभोक्ता को दिक्कत ना आने पाए इसके लिए सिलेंडर वापसी सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button