बांसी : पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश मनाया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश पूरे क्षेत्र मे अकीदत के साथ मनाया गया। जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलुसे मोहम्मदी अन्जुमन इस्लामिया मदरसा शीरतुन नबी से निकला जो डाकबंगला,मंगल बाजार,अकबर नगर,सर्राफा मार्केट,राजेंद्रनगर,बाले मियां का मैदान,रोडवेज चोराहा,राप्ती पुल होते हुए नरकटहा मे स्थित इमामबाड़ा वाली मस्जिद पर पहुचा जहां पूरे आलम की सलामती,सुख ,शांति व सौहार्द्र की दुआ के बाद समाप्त हुआ।
जुलुसे मोहम्मदी मे पूर्व विधायक लाल जी यादव,नपा अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी,मोनू दूबे,खुर्शीद खान,मो हारुन,अबरार हुसेन,इजहार खान,इमरान सिद्दिकी,जावेद अंसारी,मौलाना निजामुद्दीन नरी,मौलाना मुस्तकीम,मो नसीर,अब्बास खान,साहब खान सहित काफी संख्या मे लोग शामिल थे।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये जुलुस के साथ भारी पुलिस बल तैनात रही।