गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

राम को बन जाता देख नम हुई दर्शकों की आखें, सोनभद्र

करमा रामलीला में रामबनगमन से दशरथ मरण तक का मंचन -राम को बन जाता देख नम हुई दर्शकों की आखें -ग्राम प्रधान भरकवाह बिकास सिंह नें उतारी राम की आरती, अयोध्या नरेश गुरु की आज्ञा आशिर्वाद व प्रजा , मंत्री जन का बिचार जान श्री राम को युवराज पद घोषित करते हैं यह देख इन्द्र घबरा जाते हैं वो मा सरस्वती से बिनती करते हैं कि अगर राम राजा बन जायेगें तो राक्षसों का बिनास कैसे होगा मां सरस्वती कैकेयी की दासी मंथरा की मति फेर देती है मंथरा कैकेयी की मती बदल देती है महारानी कैकेयी राजा से हठ कर अपने पिछले बरदान मागती है पहले से भरत को राज्य तथा दुसरे राम को चौदह वर्ष का बनबास दशरथ बरदान तो दे देते हैं परन्तु पूत्र के बियोग में प्राण त्याग देते हैं रामलीला में पधारे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बिकास सिंह के द्वारा प्रभो श्री राम की आरती उतारी गयी उक्त अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी व भारी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहें!

Related Articles

Back to top button