गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : खंडहर बन गया अम्बेडकर सामुदायिक भवन सहिला भगता

फोटो 16
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोहास बाजार/सिद्धार्थनगर। सहिला भगता का अम्बेडकर सामुदायिक भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। यह भवन निष्प्रयोज्य साबित हो गया है। लाखों की लागत से बने यह भवन बनने के बाद से इस भवन को कोई उपयोग नहीं हुआ। जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ ही,जनता के हित को ताक पर रख दिया गया। लोटन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भगता (सहिला) के पूरब तरफ एक दशक पहले अम्बेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ था।

उस समय लोगों के मन में यह जिज्ञासा पनप रही थी कि स्वास्थ्य सम्बंधित निदान यहीं से हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लाखों की लागत से बना उक्त भवन निर्माण कार्य के बाद से न हैं डओवर हुआ और न ही इसके कोई अधिकारी कर्मचारी बैठे हैं। जिससे ग्रामीणों को इस भवन का फायदा मिल सका। जबकि ग्रामीणों को तमाम कार्य के लिए जिला मुख्यालय का सफर करना पड़ रहा है।जो लगभग 15 किमी दूरी मजबूरी में तय करना पड़ रहा है। लोगों के लिए उक्त सामुदायिक भवन निरर्थक साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button