गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

शौर्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, सोनभद्र

*शौर्य सम्मान समारोह -2022 का पिपरी में हुआ सफल आयोजन* मिंजराब हामिद सिद्दीकी के सम्मान में युवा समाजसेवी अजीत गुप्ता ने आयोजित किया शौर्य सम्मान समारो, । जनपद के पिपरी नगर पंचायत परीक्षेत के न्यू मार्केट स्थित पिपलेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में शौर्य सम्मान समारोह 2022 का सफल आयोजन किया गया। बताते चलें कि पिपरी की धरती पर जन्म लेकर सीआरपीएफ समेत कई मुख्य मंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा चक्र में सम्मिलित रहने वाले, कई पुरस्कारों एवं राष्ट्रपति द्वारा अपने उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित मिंजराब हामिद सिद्दीकी के सम्मान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं नगर पंचायत पिपरी के सभासद अजीत गुप्ता के नेतृत्व में शौर्य सम्मान समारोह -2022 का सफल आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। पिपरी के मानिंद वरिष्ठ नागरिक अबरार अहमद की अध्यक्षता एवं बुलबुल मिश्र प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रखर समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री बिंदू गिरी विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यमान रहीं। कार्यक्रम को मंचासीन विभिन्न वक्ताओं के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार शेख जलालुद्दीन , संजय कुमार संत, भाजपा रेणुकूट मंडल के महामंत्री प्रदीप कुमार रानू , भाजपा नेता एवं व्यापार मंडल पिपरी के अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री एवं राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के वरिष्ठ अंग्रेजी प्रवक्ता अशोक कुमार अवाक ने किया। इस दौरान नौ वर्षीय बालक द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। सभी वक्ताओं ने मिंजराब हामिद सिद्दीकी की उपलब्धियों की जहां सराहना की। वही पूर्व में इस तरफ के आयोजित किए गए कार्यक्रमों तथा शौर्य सम्मान समारोह के आयोजन के लिए युवा समाजसेवी एवं सभासद अजीत गुप्ता की भूरिभूरि प्रशंसा की गई । सम्मान समारोह में अजीत गुप्ता द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण तथा अंगवस्त्रम द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पिपरी, तुर्रा तथा रेणुकूट के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button