गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बित्तबिहीन माध्यमिक शिक्षक संघ नौ सूत्रीय माग पत्र देकर कार्यवाही करने की कि मांग, सोनभद्र

उत्तर प्रदेश वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से नौ सूत्री मांग पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया, मांग पत्र में माध्यमिक विद्यालयों कि मान्यता कि शर्तों में किये गए नवीन संसोधन को मुलत:वापस लेने और पुरानी मान्यता की शर्त पूर्व की भांति कायम किये जाने की मांग की गई है, इसके अतिरिक्त वित्त विहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पूर्व की तरह बोर्ड परीक्षा में केन्द्र ब्यवस्थापक बनाये जाने और वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिये जाने की मांग की गयी है, निर्बल एवं असहाय बच्चों के शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग दोहरायी गयी है, शिक्षकों का बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक व मूल्यांकन जो 2019 से बकाया चल रहा है उसके तत्काल भुगतान करने और मदरसों में तैनात शिक्षकों का केन्द्रांश का भुगतान की मांग के साथ ही शैक्षिक समितियों में स्ववित्तपोषित विद्यालयों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक श्याम बिहारी यादव, जिला प्रभारी सतीश कुमार सिंह, जिला मंत्री श्याम बाबू, मीडिया प्रभारी बुद्धि नाथ यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के साथ ही राजकुमार, ओमप्रकाश, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, राज किशोर, विजय कुमार, सुजित कुमार, रविशंकर सिंह, दिनेश सिंह, अमरनाथ मौर्य, राजेश पाल रमाकांत गुप्त, हरिदास खत्री, रामकेश सिंह आदि उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button