गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर बने मास्टर ट्रेनर

बहराइच। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के आदेशानुपालन के क्रम में राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में तीन दिवसीय 23 जून से 25 जून तक प्रशिक्षण प्राप्त कर बहराइच के दो मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र तथा श्री प्रकाश को राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किया स मास्टर ट्रेनर के द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडो के नामित तीन- तीन शिक्षकों को अगले माह जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षित किया जायेगा , और यही प्रशिक्षित शिक्षक जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रशिक्षित करेंगे स राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विकासखंड पयागपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा के प्रधानाध्यापक व प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र तथा तजवापुर के चेतरा विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री प्रकाश ने बताया की इन सभी नामित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कोई भी बच्चा विद्यालय आने से वंचित नहीं रहेगा,इनको विद्यालय में लाकर के शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी तथा सर्वांगीण विकास किया जाएगा स जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त करने पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक निर्माण राकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी अनुराग कुमार शर्मा, लिपिक अतुल कुमार सिंह, सलीम अहमद अंसारी, अब्दुल रहमान, इसरार अहमद, डायट के समस्त प्रवक्ता कार्यालय के समस्त स्टाफ व शिक्षकों ने बधाई दी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!