सिविल सिद्धार्थ बार के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह का वादा होगा पुरा-सांसद जगदम्बिका पाल

सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश कुमार पांडे राघवेंद्र सिंह अनिल विश्वकर्मा के साथ कैंप कार्यालय पर पहुंचकर सांसद जगदम्बिका पाल को याद दिलाया कि आपके साथ बार भवन में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तब सांसद थे के प्रकरण को याद दिलाते हुए एक पंत्रक और उसके साथ नक्शा आदि के साथ प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया है कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने बार भवन में यह वचन दिया था कि जब मैं कुछ बन जाऊंगा तो इस बार भूमि में सभा कक्ष, पुस्तकालय व अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर का निर्माण कराऊंगा।शपथ ग्रहण समारोह सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि को याद दिलाया गया जिसे जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है।