गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने समेत बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करें सरकार, युवा मंच, सोनभद्र

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने समेत बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करे सरकार- युवा मंच , सोनभद्र जनपद में 2061 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत 2.67 लाख बच्चों को 15 लाख किताबों के वितरित करने के लक्ष्य के सापेक्ष आधे से कम किताबों का वितरण बेहद चिंताजनक है। दरअसल यहां के परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद अरसे से रिक्त हैं। तमाम स्कूल एक शिक्षक के ही भरोसे हैं। युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर तत्काल इसे संज्ञान में लेकर पुस्तकों का वितरण, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने और बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोड़ ने कहा कि आकांक्षा जनपद में शामिल होने के बावजूद यहां शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ। परिषदीय विद्यालयों में ज्यादातर बच्चे आदिवासी व कमजोर तबकों से हैं जो कि निजी स्कूलों में मंहगी शिक्षा उनके लिए संभव नहीं है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में दुर्दशा का सर्वाधिक खामियाजा इन्हें ही भुगतना पड़ता है। कहा कि आदिवासियों की शिक्षा के लिए तमाम संवैधानिक प्रावधान होने के बावजूद यहां का आदिवासी समुदाय के लिए प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शैक्षिणिक संस्थाओं की भारी कमी है। मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक इसके लिए गुहार लगाई गई लेकिन अभी तक यहां पर इस शिक्षा व्यवस्था को सुद्रढ़ करने की दिशा में कुछ भी नहीं किया गया। इस आशय की जानकारी रूबी सिंह गोड़, जिलाध्यक्ष युवा मंच सोनभद्र ने दिया

Related Articles

Back to top button