गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल हो रही, बंशीधर पाण्डेय, सोनभद्र

भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल हो रही-- । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद सोनभद्र में भारत जोडो यात्रा को लेकर कांग्रेस विधि विभाग की बैठक जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राम राज सिंह गौड़ उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जो यात्रा निकाली जा रही है उसी तर्ज पर जनपद सोनभद्र में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। आज देश में चारों तरफ भाईचारा बुरी तरह बिगड़ गया है। आज देश के नागरिक अपने देश में ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चल सकती है। निगम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा 3 दिन के अंदर इतनी सफल रही की बीजेपी और आरएसएस अनाप-शनाप कांग्रेस को बोलना शुरू कर दिए। बीजेपी सरकार मीडिया से लेकर सारे संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा कर चुकी है बावजूद इसके राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो तानाशाही सरकार की खुलेआम सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस ही इन अंग्रेजों के गुलामों से देश को पुनः आजाद कराएगी। कर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर पांडे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल हो रही है। बीजेपी सरकार राहुल गांधी के पीछे हाथ धोकर पड़ी है लेकिन ईमानदार व्यक्ति का कुछ नहीं कर पा रही है। आर पी चौधरी ने कहा कि भारत को स्वतंत्र हुए करीब 76 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज इस देश के लोग परतंत्रता में जी रहे हैं। मोदी सरकार सिर्फ दिखावे में लगी है जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कर रही है। कांग्रेस ने जो बनवाया है उसी को बेचकर देश चला रही है। मोदी सरकार राष्ट्रवाद के नाम पर देशवासियों को भ्रमित करने का निरंतर कार्य कर रही है। नाम बदलने से व्यवस्था नहीं बदल जाती लोगों को रोजगार नहीं मिल जाता। बैठक में विचार मंच के जिलाध्यक्ष विशिष्ट चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश धर द्विवेदी, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पांडे, आशीष शुक्ला, सेवादल के शहर अध्यक्ष श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी, लल्लू राम पांडे, अमरेश देव पांडे, मंजू देवी, स्वतंत्र साहनी, कमलेश कहार, पूर्व जिला महामंत्री गुलाब तिवारी, अखिलेश दत्त मिश्रा, अनिल कुमार मिश्र, राजू सोनी, आशीष शुक्ला, निगम मिश्रा, वंशीधर पांडे, शिव मूरत विश्वकर्मा, सलीम खान, विटुली गौड़, निर्मला भारती, इस्लाम, पारस गोड़, अभय गोंड, नंदलाल, विक्रम, मनोज, जयशंकर भारद्वाज, सलीम खान, नागेंद्र देव पांडे, बाबूलाल पनिका आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर शिव प्रसाद यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button