गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

गुरुकुल संगीत अकादमी में मनाया गया शिक्षक दिवस, सोनभद्र

गुरुकुल संगीत अकादमी रॉबर्ट्सगंज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ, कार्यक्रम में जनपद के विशिष्ट सांस्कृतिक और संगीतज्ञ उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय प्रकाश द्विवेदी प्रधानाध्यापक प्रा0 वि0 कूसी बेलाही रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ने मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा 0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया , साथ ही जीवन में शिक्षक के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक और गुरुकुल संगीत अकादमी के प्रबंधक सर्वेश मिश्रा ने सोलो वादन करते हुए तबले पर तीन ताल और एक ताल बजा कर किया । आपके साथ हारमोनियम पर पाठक जी ने संगत किया। तत्पश्चात पंडित विनोद धर दूबे ने हनुमान महिमा,सियाराम का समाचार लेने वाले भजन, और पारंपरिक कजली राग देश में गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित पंकज शास्त्री ने ठुमरी गाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। रोहित तिवारी बाबा और अनस ने सूफी की उन्मुक्त तान छेड़ी , ढोलक पर संतोष सोनी हारमोनियम पर श्री नागेंद्र दुबे।पंडित लाल मोहन दूबे ने मैं कहीं कवि ना बन जाऊं और मुझे इश्क है तुझी से गाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूत कर दिया, गुरुकुल संगीत अकादमी के छात्र छात्राओं ने बंदिश ठुमरी ग़ज़ल भजन और सूफी गाकर खूबसूरत समां बाधा।कार्यक्रम में मशहूर गायक राहुल देव पांडेय और पंडित प्रवीण कश्यप एवम सर्वेश कुमार मिश्र के शिष्य शैलेश भारती ने आजा बलम परदेशी गाकर भाव विभोर कर दिया, रागिनी मिश्रा ,स्वरा मिश्रा, कौशीकी मिश्रा ने गीत प्रस्तुत किए,कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित लाल मोहन दूबे ने किया विशिष्ट अतिथि पंडित विनोद धर दूबे रहे ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संचालक विजय प्रकाश द्विवेदी ने किया, कार्यक्रम के अंत में संयोजक सर्वेश मिश्रा जी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एकादशी को संगीत समारोह कराने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button