देवरिया : एस बी टी पब्लिक स्कूल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान-चेयरमैन एम एन त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरी बाजार/देवरिया। गौरी बाजार क्षेत्र के बिशुनपुरा में स्थित एसबीटी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में सोमवार को ष्भारतरत्नष् प्रख्यात दार्शनिक, स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयन्ती पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनायी गयी तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एम एन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी समाज और देश निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। शिक्षक समाज का आइना होता है। शिक्षक को समाज का सजग प्रहरी होना चाहिए। अपने आचरण, व्यवहार से शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक से बड़ा कोई नहीं। इसलिए शिक्षक का दर्जा भगवान से ऊपर माना गया है। डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के उत्थान में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके सपनों के भारत को धरातल पर लाने का प्रयास करना हम सब शिक्षको का दायित्व है। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में केक काट कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट किया। अन्य अध्यापकों ने भी बच्चों को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी दी। इस शुभ अवसर पर बच्चों ने भी अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एसपी बिंद, प्रशासक दिवाकर पाण्डेय तथा सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।