सिद्धार्थनगर : उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर मुख्य सचिव कृषि को दिया ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद में बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा रवी की फसल की बुआई से सम्बन्धित उर्वरक एव बीज की कालाबाजारी को रोकते हुए किसानों प्राथमिकता के आधार पर,बीज उर्वरक उपलब्ध कराए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कमाल अहमद खान ने अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी को दिया ज्ञापन उन्होंने ने लिखा है की जनपद के किसानों की हालत विगत महीने बाढ़ आने के कारण तथा ओलादृष्टि से फसल बर्बाद हो चुकी है।
वर्तमान में पूरे प्रदेश में रवी फसल की बुआई चल रही है और किसानों को सरकारी गोदामों पर उन्नतशील बीज भी नही मिल पा रही है जिसके चलते मजबूरन किसान प्राइवेट दुकानों से अप्रमाणित बीज लेने को बाध्य हो रहा है। बाढ़ प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवाजा नहीं मिलने से किसानों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है, जनपद में धान क्रय केंद्र केवल कागजों में चल रहा है इसीलिए किसानों को उनका अधिकार नही मिल पा रहा है जिससे पूरे प्रदेश में किसान पीड़ित है।