न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है विनोद

कुशीनगर/बोदरवार। स्थानीय ग्राम बड़हरा बाबू में एक व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार के घर दो-तीन दिनों के लिए चला गया तो उसका पड़ोसी जबरन उसके जमीन पर अवैध कब्जा कर लूटपाट कर लिया अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम बड़हरा बाबू निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र दुखी सिंह ने इस संबंध में थानाध्यक्ष को लिखित सूचना देकर कहा है कि वह अपने हिस्से की जमीन पर कट्रेन डालकर रहता था 27 अप्रैल को सपरिवार अपने रिश्तेदारी में चला गया था कल शाम जब वह वापस अपने घर आया तो देखा उसका घर तो तहस-नहस हो गया है घर के अंदर घुसकर देखा उसका नगदी₹5000 सहित घर में रखा सोने चांदी का गहना व कुछ कीमती सामान गायब है इसी बीच उसे किसी ने बताया की यह सब कौन किया है इसका वीडियो मैंने बनाया है।इस संबंध में विनोद ने बताया कि मैंने इसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष कप्तानगंज दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ उसके बाद उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को भी सूचना दिया इसके अलावा संपूर्ण थाना दिवस पर भी आवेदन देखकर कार्रवाई की मांग किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ क्या मुझे न्याय नहीं मिलेगा