गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

धनबाद ने दिल्ली को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी में जागृति स्पोटिंग क्लब की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 44वें ऑल इंडिया वॉलीबाल टूर्नामेन्ट में फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें धनबाद रेलवे झारखंड ने नार्दन रेलवे दिल्ली को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में नार्दन रेलवे दिल्ली ने यूपी पुलिस को 3-1 से व धनबाद रेलवे झारखंड ने एनई रेलवे गोरखपुर को 3-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार की देर रात धनबाद व दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ। बेस्ट आफ श्री के इस फाइनल मैच में पहले सेट में नॉर्दन रेलवे दिल्ली ने बेहद करीबी मुकाबले में 26-24 से जीत हासिल कर बढ़त बना ली। इसके बाद धनबाद रेलवे झारखंड ने पलटवार किया और दूसरा सेट 25 20 से जीत दर्ज कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। निर्णायक और आखिरी सेट में धनबाद रेलवे झारखंड ने 25-20 से जीत हासिल करते हुए 2-1 से जागृति ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नार्दन रेलवे दिल्ली ने यूपी पुलिस को 25-22, 25-27, 25-20 व 25-21 से व दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में धनबाद रेलवे झारखंड ने एनई रेलवे गोरखपुर को बेहद रोमांचक मुकाबले में 21-25, 25-18, 25-21, 22-25 व 15-06 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने कहा कि 44 बार जागृति स्पोर्टिंग क्लब ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कर क्षेत्रीय खिलाड़ियों को बड़े खिलाड़ियों से सीखने का अवसर प्रदान किया है। बढ़नी से भी दो-तीन बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबाल खेल रही हैं। यह इसी प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन के कारण सम्भव हुआ है। इस दौरान मैच की कमेंट्री नेशनल कमेंट्रेटर जुग्गीराम राही, निजाम अहमद व अब्दुल हलीम ने सुनाया। रेफरी के दायित्व को नेशनल रेफरी संकटा सिंह, राम शिरोमणि सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, अंकित सिंह, पंकज दूबे, सी0बी0 मिश्र, अलीमुद्दीन आदि ने बखूबी निभाया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका शम्भूनाथ गुप्ता एवं अंकित सिंह ने निभाई। स्कोरिंग सहर्ष प्रताप गुप्त ने की। इस दौरान पूर्व मंत्री मसूद, आयोजन समिति के अध्यक्ष अकील अहमद, आयोजन सचिव मो0 इब्राहिम, सपा नेता मणेन्द्र मिश्रा श्मशालश्, आलोक सिंह, परमानन्द मित्तल, मुन्नू अल्वी, शाकिर अली, शकील अहमद, हाड़ा विकास सिंह, जावेद खान, अजय प्रताप गुप्त, निजाम अहमद आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!