सोनौली : स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अन्तर्गत कोर कमेटी बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली। पुलिस चौकी सोनौली में एस एस बी 22 बी वाहिनी के सब इंस्पेक्टर तरून कुमार अदक जी के नेतृत्व में कार्यक्रम का बैठक किया गया बैठक के दौरान पुर्वांचल ग्रामीण समिति शाखा नौतनवां के मोबलाइजर कृष्ण कुमार द्वारा मानव तसकरी दुनिया का सबसे बड़ा तीसरा संगठन अपराध बताते हुए प्रकृति आपदा, बाल श्रम, घरेलू हिंसा के सम्बन्ध में चर्चा करके उनके द्वारा बताया गया एवं पदम श्रेष्ठ इलाका प्रहरि एसआई बेलहिया नेपाल के द्वारा बताया गया की अंग निकालना, घरेलू हिंसा बाल विवाह रोकने हेतु चर्चा करके बताया गया।
इसके उपरांत ,एस एस बी 66 बाहिनी ंीजन टीम के एसआई परितोष सिंह द्वारा बताया गया की बाल मजदूरी, दहेज प्रथा रोकने की जरूरत है और ऐसे अपराध को रोकने के लिए हम सभी को एक होकर आवाज उठाने की जरूरत है और आशा, आंगनबाड़ी, एनम ,के साथ मिलकर जागरुकता की जरूरत है,एस एस बी 22बी बहिनी के सब इंस्पेक्टर तरून कुमार अदक द्वारा बताया गया की ग्राम सभा में सुरक्षित प्लायन रजिस्टर रखें और ग्राम सभा के खुली बैठक में और कोई दिवस पड़ाता है तो उसमें मानव तसकरी के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करे उपस्थित पुलिस हेण्ड कान्स्टेबल पियूष तिवारी, पूजा मौर्य, महिमा यादव, वइद नेपाल निजामुद्दीन, प्लान इण्डिया अजय कुमार, मानव संस्थान महबूब आलम,पुर्वांचल ग्रामीण समिति शाखा नौतनवां के कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।