सोनौली: नगर पंचायत सोनौली के सभासद करम हुसैन के पहुंचते ही गदगद हुए शिव भक्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली/महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर में शिव परिवार स्थापना के क्रम में मूर्ति भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ-
महराजगंज के वार्ड नं 9 सुभाष नगर आदर्श नगर पंचायत सोनौली में शिव जी की मूर्ति आस्थापना के लिए नगर भृमण की तैयारी हो ही रही थी तभी पहुंचे वार्ड के लोकप्रिय सभासद श्री करम हुसैन सभासद के पहुंचते ही वार्ड वासी गद गद हो गए और लोगों ने सभासद का आभार व्यक्त किया इसी क्रम में सभासद जी धार्मिक झंडी दिखा कर किया यात्रा का सुभारम्भ वहीं लोगों ने कहा कि हमारे सभासद अल्पसंख्यक समाज से आते हैं लेकिन हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों में शरीक हो कर समाज में सदभावना पैदा करते हैं वहीं सभासद जी से पूछे जाने पर की आपको कैसा लगता है इस प्रकार के कार्यकर्मों में आने से तो उन्होंने कहा कि देखिये अपने धर्म का आदर करने वाला ब्यक्ति कभी किसी दूसरे धर्म की आलोचना कर ही नहीं सकता यही हमारे देश की संस्कृति है गंगा जमुनी तहजीब है । इसमें मुख्य रूप से अस्वनी शुक्ला, अंजनी जैसवाल, धर्मेंद्र विस्वकर्मा, अभिमन्यू गोंड, राजेश मिश्रा , रम्पत प्रजापति,राम मिलन, मुकेश विस्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।