गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर: पुलिस विभाग को नवनिर्मित 144 आवासीय भवनों का हुआ लोकार्पण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को नवनिर्मित 144 आवासीय भवनों के लोकार्पण के क्रम में जनपद बलरामपुर के महिला थाना में नवनिर्मित आदर्श महिला आरक्षी बैरक का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का वर्चुअल उद्बोधन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा देखा व सुना गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल को आधुनिकरण के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। कार्यक्रम में विधायक सदर बलरामपुर पल्टूराम द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित आदर्श आरक्षी बैरक का लोकार्पण किया गया । नवनिर्मित आदर्श महिला आरक्षी बैरक का निर्माण 170.17 लाख की लागत से कार्यदाई संस्था पुलिस आवास निगम द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव, पुलिस आवास निगम के सहायक अभियंता एमके गुप्ता व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रह। इसी क्रम में थाना ललिया अन्तर्गत मथुरा बाजार चौकी में नवनिर्मित आवासीय भवन/बैरक का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री के सानिध्य में विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी बलरामपुर रामअभिलाष, क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button